CG News: नक्सलवाद के टॉप लीडर समेत 50 माओवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक और लाखों की नगदी जब्त
CG News: नक्सलवाद के कुख्यात कमांडर माडवी हिडमा के खात्मे के बाद आज बुधवार को पुलिस को नक्सलवाद के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली है, बस्तर – आंध्रप्रदेश के संयुक्त बॉर्डर पर चलाए गए संयुक्त अभियान में आंध्रप्रदेश पुलिस ने नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 50 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
शीर्ष स्तर के माओवाद भी गिरफ्तार
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए माओवाद के संगठन में शीर्ष स्तर के कई बड़े चेहरे भी शामिल हैं, गिरफ्तार किए गए माओवादियों में 3 एसजेड सीएम, 5 डीवीसीएम, 19 एसीएम और 23 पार्टी मेंबर शामिल हैं, नक्सलवाद के खिलाफ यह कार्रवाई आंध्रप्रदेश के पांच जिलों में एक साथ की गई, इससे कई जिलों में फैला माओवादी नेटवर्क पूरी तरह से ध्वस्त हो गया.
छत्तीसगढ़ से जुड़े नक्सलवादी गिरफ्तार
नक्सलवाद के खिलाफ की गई इस कार्रवाई में पकड़े गए माओवादियों में छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से जुड़े कई माओवादी भी गिरफ्तार किए गए हैं, इनमें बीजापुर से 28, सुकमा से 21 और नारायणपुर से 1 नक्सलवादी शामिल हैं, आंध्रप्रदेश के जिलों में चलाए गए इस ऑपरेशन का सीधा असर बस्तर संभाग पर पड़ा है, इससे बस्तर में विगत चार दशकों से जड़े जमाए बैठे नक्सलवाद संगठन अब तेजी से अंत की ओर दिखाई दे रहा है.
बड़ी मात्रा में हथियार और नगदी जब्त
माओवादियों के गिरफ़्तारी के दौरान पुलिस ने माओवादियों के पास से 25 लाख रूपए नगद और भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है, बस्तर और आंध्र प्रदेश की इस संयुक्त कार्रवाई से माओवादियों पर अब तक का सबसे बड़ा और निर्णायक प्रहार किया है.



