CG News: छत्तीसगढ़ में गड़बड़ी वाली RI परीक्षा पर कार्रवाई की बड़ी मार
CG News: छत्तीसगढ़ में ACB-EOW ने पटवारी से RI पदोन्नति परीक्षा 2024 में गड़बड़ियों और संदिग्ध संपत्ति के मामलों में रायपुर समेत 7 जिलों के 20 ठिकानों पर छापे मारे। अधिकारियों के ठिकानों से नकदी, गहने और दस्तावेज जब्त हुए। चयन प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की जांच जारी है।
बड़ी छापेमारी
ACB-EOW की संयुक्त टीमें तड़के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, गरियाबंद, अंबिकापुर, महासमुंद और जगदलपुर में एक साथ 20 ठिकानों पर दबिश दीं। अधिकारीयों के घर, कार्यालय और पैतृक संपत्ति तलाशी के दायरे में हैं। टीमों ने डिजिटल उपकरण, बैंक रिकॉर्ड और प्रॉपर्टी कागजात जब्त किए।
जांच पर फोकस
कार्रवाई उन अधिकारियों पर केंद्रित है जो पटवारी से राजस्व निरीक्षक बने थे। जांच में शक है कि 2024 के चयन में फर्जी अंक, बाहरी दबाव और अनियमितताएं रहीं। कई अधिकारियों की संपत्ति उनकी आय से ज्यादा पाई गई, इसलिए छापेमारी तेज की गई।
मिलने वाली वस्तुएं और स्थिति
कई स्थानों से नकदी, सोने-चांदी के आभूषण, उच्च मूल्य के दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिले हैं। विभाग का आधिकारिक बयान छापेमारी पूरी होने पर आएगा। 07 जनवरी 2024 की परीक्षा में 2600 से अधिक पटवारियों ने हिस्सा लिया था; 29 फरवरी 2024 को परिणाम घोषित हुए और 216 को प्रशिक्षण के लिये चुना गया। जांच समिति ने कुछ चयन पर सवाल उठाए हैं और मामले की जांच जारी है। आगे कार्रवाई में आवश्यक प्रमाण जुटाकर कानूनी कदम उठाए जाएंगे।




