CG News : जशपुर में 28 हज़ार से अधिक जनजातीय घरों तक पहुँचा नल का जल, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की बड़ी पहल
CG News : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार राज्य सरकार दूरस्थ एवं वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। जल जीवन मिशन के माध्यम से जशपुर जिले के 28 हजार से अधिक विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को अब घर-घर नल कनेक्शन का लाभ मिल रहा है, जिससे वर्षों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे इन ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है।
36,183 घरेलू नल कनेक्शनों की स्वीकृति
जशपुर जिले में बिरहोर और पहाड़ी कोरवा जैसी विशेष पिछड़ी जनजातियाँ निवास करती हैं। जिले के 94 ग्रामों में इनके लिए नल जल प्रदाय योजना के कार्य तेजी से चल रहे हैं। इन ग्रामों के लिए कुल 36,183 घरेलू नल कनेक्शनों की स्वीकृति दी गई है, जिनमें से अब तक 28 हजार से अधिक नल कनेक्शन का कार्य पूर्ण कर ग्रामीणों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की गई है।
जनजातीय परिवारों तक पहुँचा शुद्ध पेयजल
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में राज्य सरकार विशेष पिछड़ी जनजाति समुदायों को केंद्र और राज्य की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सौ प्रतिशत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की यह पहल न केवल जनजातीय परिवारों के स्वास्थ्य और जीवन स्तर में सुधार ला रही है, बल्कि बेहतर जीवन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हो रही है।



