CG News: पेंशनर्स के लिए बड़ी सुविधा, अब घर बैठे बनेगा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र
CG News: राज्य शासन द्वारा पेंशनरों की सुविधा के लिए डिजिटल प्रमाण पत्र हेतु विशेष अभियान शुरू किया है, इस अभियान के तहत पेंशनरों को अब जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए अपने मूल बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
मोबाइल एप से बनाया जा सकता है डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र
भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग, नई दिल्ली तथा संचालनालय, पेंशन एवं भविष्य निधि, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार अब यह सुविधा राज्य के सभी पेंशनरों के लिए उपलब्ध है, राज्य सरकार द्वारा दी गई इस सुविधा में पेंशनर्स अब किसी भी बैंक में जाकर या घर में हीं जीवन प्रमाणपत्र मोबाइल एप या वेबसाइट के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बना सकते हैं.
डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र मिशन 4.0 के तहत विशेष कैम्प का आयोजन
संचालक, पेंशन एवं भविष्य निधि, छत्तीसगढ़ पद्मिनी भोई साहू ने सभी बैंकों एवं जिला कोषालयों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं, उन्होंने बैंक अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में निर्देश दिए कि, नवम्बर माह में पेंशन वितरण की तिथि से पूर्व अधिकतम संख्या में पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त किए जाए, जिससे किसी भी पेंशनर की पेंशन बाधित न हो, इन निर्देशों के पालन में भारतीय स्टेट बैंक के अलावा अन्य बैंकों द्वारा भी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र मिशन 4.0 के तहत कई शहरों में विशेष कैम्प आयोजित किए जाएंगें, इन कैम्पों में फेस औथेंटिकेशन तकनीक के माध्यम से पेंशनरों से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त किए जाएगें.



