CG News: CM साय ने ‘पंडुम कैफे’ का शुभारंभ किया, कहा – नक्सल उन्मूलन की दिशा में सकारत्मक परिवर्तन
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर में सामाजिक और आर्थिक बदलाव के नए अध्याय की शुरुआत करते हुए जगदलपुर में ‘पंडुम कैफे’ का शुभारम्भ किया, यह कैफे नक्सली हिंसा के पीड़ितों और आत्मसमर्पण कर चुके सदस्यों के पुनर्वास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है.
मुख्यमंत्री साय ने दी बधाई
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘पंडुम कैफे’ में कार्यरत कर्मचारियों के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत की, उन्होंने उनकी इस नई शुरुआत के लिए उनका हौसला बढ़ाया और ‘पंडुम कैफे’ के बेहतर संचालन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं, राज्य सरकार की यह अनूठी पहल संघर्ष से सहयोग तक के प्रेरणादायक सफ़र को दिखाती है.
सकारात्मक परिवर्तन का प्रेरक प्रतीक : CM साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, ‘ पंडुम कैफे’ का शुभारंभ बस्तर क्षेत्र के माओवाद के उन्मूलन की दिशा में आ रहे सकारात्मक परिवर्तन का एक प्रेरक संकेत है, उन्होंने कहा कि, ‘ पंडुम कैफे’ आशा प्रगति और शांति का उज्जवल प्रतीक है, इस कैफे में कार्यरत युवा, जो नक्सली हिंसा के पीड़ित और हिंसा का मार्ग छोड़ चुके सदस्य है, वे अब शांति के पथ पर अग्रसर हो चेके हैं, जिला प्रशासन और पुलिस की मदद से उन्हें आतिथ्य सेवाओं, कैफे प्रबंधन, ग्राहक सेवा, स्वच्छता मानकों, खाद्य सुरक्षा और उद्यमिता कौशल की गहन शिक्षा प्रदान की है.



