CG News: 20 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का राज्य दौरा, 2 योजनाओं को करेंगी शुभारंभ
CG News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाली हैं, राज्य दौरे पर वे दो नई योजनाओं की शुरुआत करेंगी, इसमें पहली योजना परंपरागत तरीके से इलाज करने वाले वैद्यों के लिए हैं और दूसरी योजना राज्य के उत्तरी क्षेत्र की एक परंपरा को बचाने के लिए शुरू की जाएगी.
मुख्यमंत्री वैद्यराज सम्मान निधि योजना का शुभारंभ
मुख्यमंत्री वैद्यराज सम्मान निधि योजना के तहत ऐसे परम्परागत वैद्यों को सम्मानित किया जाएगा, जो पीढ़ी – दर – पीढ़ी उपचार पद्धति को संप्रेषित कर रहे हैं, उन वैद्यों को हर साल पांच हजार रूपए विभाग डीबीटी के माध्यम से दिया जाएगा, इसके लिए वैद्यों का चयन तीन स्तर में किया जाएगा, सबसे पहले इन वैद्यों को ग्राम सभा प्रमाणित करेगी, इसके बाद जिला स्तरीय जांच समिति इन वैद्यों का परीक्षण करेगी, इसके बाद चयनित वैद्यों का नाम सम्मान सूची में जोड़ा जाएगा,इसके अलावा औषधि बोर्ड और आयुर्वेद विभाग में पंजीकृत वैद्यों को भी यह सम्मान दिया जाएगा, विभाग का अनुमान है कि, प्रदेश में करीब 20 हजार वैद्य हैं, इनमें से 50 वैद्यों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया गया है, कार्यक्रम में उपस्थित वैद्यों को मंच पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सम्मनित भी करेंगी.
उत्तरी क्षेत्र की परंपरा को बचाने के चलाई जाएगी योजना
दूसरी योजना छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र को एक परंपरा को बचाने के लिए शुरू की जाएगी, जिसका नाम मुख्यमंत्री जनजातीय ग्राम अखरा विकास योजना रखा गया है, इस योजना के तहत अखरा देवस्थलों का विकास किया जाएगा, इसमें एक देवस्थल पर 5 से 10 लाख रूपए तक खर्च होंगे, इन योजनाओं का ड्रॉफ्ट तैयार कर लिया गया है और कैबिनेट ने इन्हें शुरू करने की सहमति भी दे दी है, राज्य के 10 जिलों में अखरा परम्परा को लोग मानते हैं, इस योजना के तहत जहां पूजा करते हैं, उन मंदिरों में पानी और प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी और बैठने के लिए चबूतरे का निर्माण किया जाएगा, इसके अलावा अगर किसी मंदिर में अतिक्रमण है, तो वहां फेसिंग करवाई जाएगी.
जनजातीय लोक नृत्य महोत्सव का आयोजन
प्रदेश में पहली बार उत्तर क्षेत्र जनजातीय लोक नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, इसकी शुरुआत सबसे पहले ग्राम स्तर पर हुई थी, इसके बाद जिला स्तर के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को 50, 25 और 15 हजार रूपए की पुरस्कार राशि दी गई, इसके बाद अब 19 नवम्बर को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, इस प्रतियोगिता में जो विजेता होगा, उसे 2 लाख रूपए राष्ट्रपति के हाथों से पुरस्कार राशि के रूप में दिलवाए जाएंगे और द्वितीय विजेता को एक लाख रूपए और तृतीय विजेता को 50 हजार रूपए पुरस्कार राशि के रूप में दिए जाएंगे.




