CG News : ऑपरेशन निश्चय के तहत फरार हिस्ट्रीशीटर उदय जैन गिरफ्तार
CG News : ऑपरेशन निश्चय के तहत नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है| राजधानी के टिकरापारा क्षेत्र में पुलिस ने गांजा बेचते युवती समेत 4 आरोंपियों को गिरफ्तार किया था | 5 नवंबर, 2025 को इस कार्रवाई में आरोपियों के कब्जे से 24.014 किलो गांजा जब्त किया गया था| जिसकी कुल किमत 2.30 लाख रुपए थी |
पुलिस की आरोपियों से पूछताछ
आरोपियों से पूछताछ में मामले में संलिप्त फरार हिस्ट्रीशीटर उदय जैन का नाम सामने आया, जिसे पुलिस ने ओड़िसा से पकड़| उदय के पास से 3 मोबाइल फोन जब्त किया गया है| उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है| आरोपी उदय जैन रायपुर के थाना खमतराई का हिस्ट्रीशीटर है |
उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, नारकोटिक्स एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, मारपीट और प्रतिबंधात्मक धाराओं सहित अन्य मामलों के 2 दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं| साथ ही आरोपी के खिलाफ जिला बदर और एन.एस.ए. की कार्रवाई भी हुई है |




