CG News: बैंक खातों और दस्तावेजों में त्रुटी, हजारों विद्यार्थियों की छात्रवृति रुकी
CG News: छत्तीसगढ़ में प्री – मैट्रिक और पोस्ट – मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं का लाभ पाने की उम्मीद में बैठे हजारों विद्यार्थियों को अभी भी केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही स्कॉलरशिप का इंतजार है , पिछले दो वर्षों से बैंक खातों और दस्तावेजों की त्रुटी के कारण हजारों विद्यार्थियों के खातों में छात्रवृति रुकी है
17,505 विद्यार्थियों की छात्रवृति रुकी
वर्ष 2023 – 24 और 2024 – 25 में कुल 17,505 विद्यार्थी बैंक खाते और दस्तावेजों में त्रुटी के कारण छात्रवृति से वंचित रह गए हैं, सरकार द्वारा छात्रवृति के रूप में लगभग चार करोड़ रूपए बैंक खातों में भेजे गए, लेकिन छात्रों को नहीं मिले, इन छात्रों में सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी शामिल हैं, इन छात्रों के नाम, जाति, जन्म – तिथि या फिर बैंक विवरण में गलतियां पाई गई हैं.
सुधार के बाद मिलेगी छात्रवृति
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस बारे में कहा कि, बैंक खातों में जो गलतियां हैं, उनमें सुधार होने के बाद छात्रों को योजना का लाभ मिलने लगेगा, इसके लिए छात्रों या अभिभावकों को बैंक खाते में जो गलती है, उसे ठीक करवाकर, उसकी एक प्रति स्कूल में जमा करनी है, इसके बाद जब ऑनलाइन एंट्री हो जाएगी तो छात्रवृति राशि खातों में पंहुच जाएगी.
जल्द सुधार किए जाएंगें : स्कूल शिक्षा मंत्री
इस बारे में स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि, इस सम्बन्ध में जानकरी ली जाएगी और जल्द सुधार की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए जाएंगें, ताकि कोई भी विद्यार्थी केंद्र और राज्य सरकार की छात्रवृति योजना से वंचित न हो.




