CG News: साय कैबिनेट की बैठक आयोजित, कई बड़े प्रस्तावों को मिली मंजूरी
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 14 नवम्बर, शुक्रवार को मंत्रीपरिषद की बैठक आयोजित की गई, यह बैठक दोपहर 12 बजे से मंत्रालय महानदी भवन स्थित मंत्रीपरिषद कक्ष में की गई, बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्तावों, योजनाओं की प्रगति, आगामी सत्र की तैयारियां और नीतिगत विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की कमान क्रिकेट संघ को दी गई
बैठक में शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की कमान पूरे शर्तों के साथ क्रिकेट संघ को देने का फैसला लिया गया, संघ को कमान मिलने से रायपुर को टेस्ट मैच मिलने की उम्मीद बढ़ गई है, इसी के साथ स्टेडियम अब बीसीसीआई के शैड्यूल वाले वन – डे मैचों के भी तैयार रहेगा.
आवास योजना में दी गई छूट
कैबिनेट में दीनदयाल आवास, अटल आवास, अटल विहार योजना और नवा रायपुर मुख्यमंत्री आवास योजना में बड़ी छूट की घोषणा की गई, इन योजनाओं में अब ईडब्ल्यूएस और एलआईजी मकान या फ़्लैट नहीं बिके तो कोई भी आय वाला व्यक्ति इसे खरीद सकता है, लेकिन इसकी शर्त यह रहेगी कि, कम – से – कम तीन बार विज्ञापन निकाला गया हो, खरीदने वाले को शासन द्वारा किसी भी तरह की सब्सिडी नहीं दी जाएगी, इसके अलावा अनुदान का पात्रता केवल निर्धारित आय वर्ग के हितग्राहियों को हीं मिलेगी.
दलहन – तिलहन सपोर्ट प्राइस पर खरीदेंगें
कैबिनेट में यह भी फैसला लिया गया कि, खरीफ और रबी के दलहन – तिलहन प्राइस सपोर्ट स्कीम के तहत समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी, इस अभियान के अंतर्गत खरीफ में अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफली, सोयाबीन और रबी मौसम की दलहन – तिलहन जैसी फसलों का उपार्जन भी समर्थन मूल्य पर किया जाता है.




