CG News: जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन, CM साय होंगें शामिल
CG News: छत्तीसगढ़ में जगदलपुर जिले के सिटी ग्राउंड में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस का जिला स्तरीय भव्य आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से हुई, जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मंत्री केदार कश्यप शामिल हुए.
PM मोदी ने की थी जनजातीय गौरव दिवस की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाने की घोषणा की थी, तब से लेकर आज तक 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जगदलपुर में आयोजित किए गए कार्यक्रम में भारी भीड़ देखने को मिली, आयोजन में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ बाइक रैली भी निकाली गईं.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
राज्य में आज जनजातीय गौरव दिवस को लेकर रैली से लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, कार्यक्रम में सीएम साय अन्य मंत्रीमंडल भी उपस्थित रहे, कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, कार्यक्रम स्थल पर कड़ी निगरानी रखी गई और जिन – जिन जगहों से बाइक रैली निकाली गई, वहां चौक – चौराहों पर जवानों की तैनाती की गई थी.




