CG News : भूपेश बघेल का तंज – चुनाव आयुक्त को जाता है जीत का श्रेय
CG News : बिहार चुनाव में NDA की जीत तय मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, गिनती पूरी नहीं हुई है। जो रिजल्ट है उसमें और ग्राउंड रिपोर्ट में कही मेल नहीं है , इसका श्रेय मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को जाता है, ऐसा करिश्मा केवल निर्वाचन आयोग कर सकता है।
ग्राउंड रिपोर्ट के विपरीत रिजल्ट
ग्राउंड रिपोर्ट बदलाव का था। अमित शाह के सभाओं में भी कुर्सियां खाली थी। साफ संकेत है कि हरियाणा, महाराष्ट्र में हुआ वही बिहार में हुआ है। जो महाराष्ट्र का स्ट्राइक था वहीं यहां भी दिख रहा है। बिना मैकेनिज्म के ये संभव नहीं है।
प्रदेश में अब तक नहीं खुले एक भी गौ अभ्यारण्य
SIR के विरोध में छत्तीसगढ़ में क्या करना है ये पार्टी तय करेगी। यहां गरीब आदिवासियों के नाम कटेंगे। प्रदेश में अब तक नहीं खुले एक भी गौ अभ्यारण्य मामले में भूपेश बघेल ने कहा, विधानसभा में हर बार घोषणा करते हैं|
गृहमंत्री के खिलाफ बोलते ही जब्त हो गई संपत्ति
ED ने चैतन्य बघेल की संपत्ती जब्त की है | इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल खड़ा किया है | बघेल ने कहा एजेंसी स्वतंत्र नहीं है | बीजेपी एफिडेविट जमा करने के लिए कैसे कह सकती है, गृह मंत्री की लापरवाही है, ऐसा कहते ही संपत्ति जब्त हो गई। हम आवाज उठाते हैं तो हमारी संपत्ति जब्त होती है।




