CG News: पीएम आवास योजना के अधूरे मकानों पर कार्रवाई, हितग्राहियों को नोटिस जारी
CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कलेक्टर संजय अग्रवाल और जिला पंचायत बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के सख्त निर्देशों पर ग्राम पंचायत चनाडोंगरी में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बड़ी कार्रवाई की गई.
144 हितग्राहियों को नोटिस जारी
पीएम आवास योजना में अधूरे आवासों के लिए चलाए गए अभियान में 144 अधूरे आवास हितग्राहियों को नोटिस जारी किया गया और उन्हें जल्द – से – जल्द कार्य प्रारंभ करने और पूर्ण करने के लिए कहा गया, इस कार्रवाई की अगुवाई सीईओ जनपद पंचायत तखतपुर सत्यव्रत तिवारी ने की, इसमें उनके साथ पूरा अमला मौके पर मौजूद रहा और अधूरे आवासों का निरीक्षण किया गया.
पूरे विकासखंड में चलाया जाएगा अभियान
सीईओ सत्यव्रत तिवारी ने कहा कि, सरकार का उद्देश्य है कि, हर पात्र परिवार जल्द अपने पक्के आवासों में बसे, कोई भी हितग्राही योजना से वंचित न रहे इसलिए अब अधूरे आवासों पर सख्ती की जा रही है, यह अभियान जनपद पंचायत तखतपुर द्वारा चनाडोंगरी से शुरू किया गया है और अब यह अभियान पूरे विकासखंड में चलाया जाएगा.




