CG News: सूटकेस हत्याकांड का खुलासा, आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार
CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 9 नवम्बर को सूटकेस में मिले शव का मामला अब सुलझ गया है, इस वारदात को अंजाम देने वाली और कोई नहीं, बल्कि उसकी पत्नी हीं थी, पुलिस ने आरोपी पत्नी को महाराष्ट्र के नासिक जिले मनमाड जंक्शन से गिरफ्तार किया है.
9 नवम्बर को हुई थी वारदात
9 नवम्बर को ग्राम भिन्जपुर स्थित घर में संतोष भगत का शव एक सूटकेस में मिला था, इस घटना की जानकारी के मृतक के भाई ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच में पाया कि, संतोष भगत की पत्नी ने हीं इस वारदात को अंजाम दिया और घटना के बाद मौके से फरार हो गई, इसके बाद पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की और जांच शुरू की, मुखबिर और तकनीकी जांच में पता चला कि, आरोपी पत्नी महारष्ट्र के नासिक में है, जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी पत्नी को मनमाड़ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया.
चरित्र शंका को लेकर विवाद
पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, उनके बीच चरित्र शंका को लेकर आएं दिन झगड़ा होता था, घटना के दिन भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर बहस हुई थी और गुस्से में आकर उसने अपने पति के सर पर सीलबट्टे से वार कर दिया, इससे उसकी मौके पर हीं मौत हो गई, इसके बाद आरोपी ने शव को घर में हीं सूटकेस में भरकर छिपा दिया और फरार हो गई, आरोपी पत्नी के अपराध स्वीकार करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.




