CG News: अटल विवि में हंगामा, छात्रों को टीसी लौटाने पर बवाल
CG News: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में शुल्क लेकर प्रवेश देने के बाद पंजीयन न होने पर छात्रों को टीसी थमा दिया गया, जिससे हंगामा हो गया। NSUI नेता लक्की मिश्रा ने कुलसचिव से विवाद करते हुए छात्रों के पक्ष में जोरदार विरोध किया। दबाव बढ़ने पर प्रशासन ने जांच और प्रवेश बहाली का आश्वासन दिया।
शुल्क लेकर प्रवेश, फिर लौटाया टीसी
बिलासपुर में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में गुरुवार को उस समय हंगामा हो गया जब NSUI नेता लक्की सुशांक मिश्रा और कुलसचिव तारनिष गौतम के बीच तीखी बहस हो गई। यह विवाद तब शुरू हुआ जब विश्वविद्यालय ने कई छात्रों से शुल्क लेकर प्रवेश दिया, आंतरिक परीक्षा में शामिल कराया, लेकिन बाद में पंजीयन न होने का कारण बताकर उनका ट्रांसफर सर्टिफिकेट थमा दिया। माइक्रोबायोलॉजी में प्रवेश पाने वाली एक छात्रा को भी टीसी दे दिया गया।
पंजीयन में गलती से छात्रों पर दबाव
पंजीयन कराना विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी थी, लेकिन प्रशासन की गलती का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ा। जब परेशान छात्रों ने विरोध किया तो उन पर दबाव बनाने और डराने की कोशिश भी हुई। इससे छात्रों में आक्रोश फैल गया।
NSUI का विरोध, जांच शुरू
NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष लक्की मिश्रा छात्रों के साथ विश्वविद्यालय पहुंचे और अधिकारियों से जवाब मांगा। उन्होंने साफ कहा कि छात्रों को प्रशासन की गलती की सजा नहीं मिलेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर छात्रों का प्रवेश बहाल नहीं किया गया तो NSUI आंदोलन करेगी। विवाद के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच और प्रवेश बहाल करने का आश्वासन दिया।




