CG News : जिला अस्पताल से फरार हुआ ठगी का आरोपी
CG News : जिला अस्पताल में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब ठगी के आरोप में न्यायिक हिरासत में बंद एक कैदी, हथकड़ी से हाथ निकालकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई और फरार बंदी की तलाश शुरू कर दी गई है।
ड्यूटी पर नहीं था प्रहरी
फरार बंदी की पहचान पंचराम निषाद के रूप में हुई है, जिसे नवागढ़ पुलिस ने ठगी के कई मामलों में गिरफ्तार किया था। पंचराम पहले भी जेल से भाग चुका है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।सिविल सर्जन के अनुसार, पंचराम निषाद को कल दोपहर डायरिया और बुखार था जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
छत्तीसगढ़ के अफसरों के लिए बड़ी आर्थिक राहत, बढ़ा महंगाई भत्ता
पूरा घटना क्रम यह रहा
आज सुबह डॉक्टर ने उसे दवाइयाँ लिखीं।बंदी के साथ तैनात प्रहरी कथित तौर पर दवाइयाँ लेने के लिए चला गया।जब वह लौटा, तो पाया कि पंचराम हथकड़ी से हाथ निकालकर भाग चुका था।प्रहरी ने तुरंत इसकी सूचना जिला अस्पताल चौकी को दी। लेकिन अब तक उसके भागने का तरीका स्पष्ट नहीं हो सका है।
शातिर ठग का पुराना रिकॉर्ड
फरार विचाराधीन बंदी पंचराम निषाद पर आरोप है कि वह अलग-अलग जिलों में छड़, गिट्टी और सीमेंट व्यापारी बनकर निर्माणाधीन मकानों के मालिकों को कम कीमत में सामान देने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करता था। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है|



