CG News : बीएसपी खदानों में रोजगार की मांग, बालोद में 11वें दिन भी ग्रामीणों का चक्काजाम
CG News : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सैकड़ों ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन और बीएसपी (भिलाई स्टील प्लांट) के खिलाफ चक्काजाम आज 11वें दिन भी जारी है। ग्रामीण खदानों में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग पर अड़े हैं। इस बीच, बीएसपी प्रबंधन ने प्रदर्शन के कारण हो रहे करोड़ों के नुकसान का हवाला देते हुए 200 से अधिक ग्रामीणों पर,विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई है।
जानियें पूरा मामला
ग्रामीणों ने 16 अक्टूबर को बीएसपी की अधिकृत महामाया माईनस, कलवर माईनस और धुलकी माईनस में रोजगार देने की मांग को लेकर मोर्चा खोला था। उन्होंने महामाया स्कूल क्रमांक 2 के पास चक्काजाम कर दिया है। इस अवरोध के कारण महामाया माईनस तक ट्रकों का पहुंचना बंद हो गया है, जिससे बीएसपी को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है।
किसानों की पीड़ा, ‘लाल पानी’ से फसलें बर्बाद
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि वे खनन प्रभावित क्षेत्र में आते हैं। माईनस से निकलने वाला ‘लाल पानी’ उनकी फसलों को बुरी तरह चौपट कर देता है, लेकिन बीएसपी प्रबंधन इस पर कोई ध्यान नहीं देता। इसलिए, वे मांग कर रहे हैं कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों को खदानों में रोजगार दिया जाए।
प्रशासन की कोशिशें विफल
बीएसपी के अधिकारी लगातार प्रशासन की मदद से ग्रामीणों के पास पहुंचकर बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक यह गतिरोध दूर करने में कोई सफलता नहीं मिली है। ग्रामीणों का प्रदर्शन और चक्काजाम जारी है, जिससे खनन कार्य और परिवहन बुरी तरह प्रभावित है।



