CG News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी नए नर्सिंग कालेजों के भवन निर्माण की स्वीकृति
CG News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा को राज्य सरकार ने एक बार फिर मूर्त रूप दे दिया है, जानकारी के मुताबिक राज्य बजट में सम्मिलित 9 नवीन नर्सिंग महाविद्यालयों के भवन निर्माण कार्य के लिए 78 करोड़ 15 लाख रूपय की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है,इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी का आभार व्यक्त किया है.
आखिर क्यों बनाया जा रहा है महाविद्यालय ?
साय ने कहा कि यह निर्णय प्रदेश में नर्सिंग शिक्षा को नई दिशा देगा और स्वास्थ क्षेत्र में एक बेहतर मानव संसाधन तैयार करने में सहायक होगा. महाविद्यालय के भवन निर्माण में 8 करोड़ 68 लाख रूपए की राशि स्वीकृति की गई है, यह नर्सिंग कालेज ये नवीन नर्सिंग कॉलेज दंतेवाड़ा, बैकुंठपुर, बीजापुर, बलरामपुर, जशपुर एवं अन्य कई नगरों में स्थापित किए जाएंगे. सूचना के मुताबिक इन संस्थानों की स्थापना से प्रदेश के दूर रहने वाले और जनजातीय अंचलों के विद्यार्थियों को भी नर्सिंग शिक्षा प्राप्त करने का नया मौका मिलेगा.
महाविद्यालय से होगा बेरोजगारों को भी लाभ
जिसके चलते स्थानीय लोगों के रोजगार के नए द्वार खुलेंगे और राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रशिक्षित मानव संसाधन की उपलब्धता और बढ़ेगी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा कहा गया कि,“हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश के हर युवा को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य शिक्षा मिले और हर जिले में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कुशल मानव संसाधन भी तैयार हो. 9 नए नर्सिंग कॉलेजों के भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदेश के स्वास्थ्य शिक्षा क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ेगी. यह पहल न केवल स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त बनाएगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता के अवसर भी बढ़ाएगी.
जानिए क्या कहा स्वास्थ मंत्री ने ?
” साथ ही अपना पक्ष रखते हुए स्वास्थ्य मंत्रीश्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि,“मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दूरदर्शी नेतृत्व में राज्य सरकार ने स्वास्थ्य शिक्षा को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक निर्णय लिया है. 9 नए नर्सिंग कॉलेजों के भवन निर्माण की स्वीकृति से प्रदेश के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा के साथ ही रोजगार और आत्मनिर्भरता के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे. यह पहल छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य सेवाओं और मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने में मदद करेगी.
क्या है वित्त मंत्री के कथन ?
ऐसे ही अपने पक्ष पर वित्त मंत्री ओ. पी.चौधरी ने भी अपना कथन दिया उन्होंने कहा की “मुख्यमंत्रीविष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी क्षेत्रों को प्राथमिकता दे रही है. 9 नए नर्सिंग कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए 78 करोड़ 15 लाख रुपए की स्वीकृति इस बात का प्रतीक है कि सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए अवसर सृजन और सेवा क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.”



