CG News : सीएम साय द्वारा दी गई सूचना, पीएम मोदी करेंगे राज्योत्सव का शुभारंभ
CG News : राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे हो होने पर,नवा रायपुर में राज्योत्सव उद्घाटन के लिए पधारेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जानकारी के मुताबिक वह एक दिन में लगभग 5 कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे. प्रधानमंत्री 31 अक्टूबर की रात रायपुर पहुंचेंगे और 1 नवंबर को कई अलग – अलग कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे.
पीएम मोदी करेंगे राज्योत्सव का शुभारंभ
पीएम मोदी नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे और सत्य साईं अस्पताल और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, साथ ही ट्राइबल म्यूजियम का उद्घाटन कर राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे, जानकारी के अनुसार पीएम मोदी शाम में दिल्ली लौट जाएँगे.
कार्यक्रमों में बनाए गए नोडल अफसर
राज्य शाशन सरकार द्वारा एसीएस गृह एवं जेल एवं जेल मनोज कुमार पिंगुआ को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और विधानसभा भवन के उद्घाटन समेत अन्य कार्यक्रमों के लिए 6 नोडल अफसर बनाया गया है.
स्थापना दिवस पर रहेगा अवकाश
जानकारी के मुताबिक राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर के दिन स्कूल कालेजों में अवकाश रहेगा, इसे स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है 1 नवम्बर के दिन शनिवार होने की वजह से सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं में पहले से ही अवकाश रहेगा. हालाँकि, बैंक, कोषालय, एवं उप कोषालय व अन्य वित्तीय संस्थानों के लिए यह अवकाश लागू नहीं होगा, जानकारी के अनुसार सामान्य प्रशासन ने इस अवकाश पर आदेश जारी कर दिया है.




