CG News : छत्तीसगढ़ में भारतीय जवानो के एक्शन से सबसे बड़ा नक्सल सरेंडर
CG News : छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को ऐतिहासिक सफलता मिली है बस्तर में कुल 205 माओवादियों ने अपने हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया |
सरेंडर कार्यक्रम
यह सरेंडर कार्यक्रम जगदलपुर पुलिस लाइन परिसर में आयोजीत किया गया जहाँ वरिष्ट पुलिस अधिकारी ,अर्धसैनिक बल और प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे | तीन बसों से नक्सलियों को सरेंडर कार्यक्रम में लाया गया|
जगदलपुर में आत्मसमर्पण
सरेंडर करने वाले कई नक्सली इन्द्रावती नदी के पार के इलाको से अपने लीडरो के साथ आये थे ,वहां से उन्हें बोट के जरिए बीजापुर लाया गया फिर एक साथ जगदलपुर में आत्मसमर्पण कराया गया |
208 माओवादीयों ने हथियार डाले
पिछले 48 घंटो में दण्डकारण्य क्षेत्र में चलाये जा रहे आत्मसमर्पण अभियान के तहत कुल 208 से अधिक माओवादी कैडर ने हथियार डाले |यह संख्या बताती है कि नक्सल आन्दोलन अपने कमजोर दौर में है |



