CG News : दीपावली से पहले मिलेगा अक्टूबर माह का वेतन, सीएम साय ने की घोषणा
CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने दीपावली के त्यौहार पर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ी सौगात दी है, शासन ने अक्टूबर माह का वेतन दीपावली के पहले भुगतान करने का निर्णय लिया है.
सीएम साय ने एक्स पर दी जानकारी
सीएम साय ने यह जानकारी एक्स पर साझा करते हुए दीपावली के शुभ अवसर की सभी शासकीय कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि, आप सभी के परिश्रम, निष्ठा और समर्पण से हीं राज्य निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है, त्यौहार में कोई कमी न रहे, इसलिए राज्य शासन ने यह निर्णय लिया है, शासन का प्रत्येक निर्णय अपने कर्मठ साथियों की खुशियों और सम्मान से जुड़ा हुआ है, सीएम साय ने कहा कि, मेरे लिए शासन केवल एक तंत्र नहीं है, बल्कि उन कर्मठ साथियों का परिवार है, जो पूरी निष्ठा से जनता की सेवा में लगे हुए हैं.
अवकाश के दिन खुलेंगे कोषालय
मुख्यमंत्री साय ने घोषणा करते हुए कहा कि, इस प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न करने के लिए राज्य के सभी कोषालय और उपकोषालय अवकाश के दिन यानि 18 अक्टूबर को भी खुले रहेंगे, ताकि किसी भी कर्मचारी को वेतन प्राप्ति में कोई असुविधा न हो.



