CG News: हाई वोल्टेज करेंट से युवक की दर्दनाक मौत ,खेत मालिक गिरफ्तार
CG News: जशपुर जिले में बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में खेत मालिक बलेरियम एक्का 53 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। घटना दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम खूंटीटोली कस्तूरा की है|
खेत के चारों ओर बिजली के तार
आरोपी बलेरियम एक्का, ने अपने खेत के चारों ओर बिजली के तारों में हाई वोल्टेज करंट प्रवाहित कर रखा था। बिना बिजली विभाग की अनुमति के, उसने करीब 800 मीटर दूर बिजली के खंभे से सीधे तार जोड़कर अपने खेत की चारदीवारी कर रखी थी।
पूरी घटना
23 सितंबर को गांव के ही रहने वाले असलम एक्का 26 वर्ष अपने खेत की ओर जा रहे थे। रास्ते में वे बलेरियम एक्का के सब्जी बाड़ी के पास पहुंच गए और करंट लगे नंगे तार की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
बीजापुर में नक्सली दहशत, बीजेपी कार्यकर्ता की बेरहमी से ह#त्या
पोस्टमार्टम रिपोर्ट
रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि मौत हाई वोल्टेज करंट से हुई है। इसके बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच की और आरोपी से पूछताछ की जिसके बाद सच्चाई सामने आई।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 के तहत अपराध दर्ज किया है। घटना में प्रयुक्त बिजली के तार को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
यह भी पढ़े: CG News : बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी से 3.37 करोड़ रुपये का सोना-चांदी जब्त



