CG News: विवाह का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
CG News: पत्थलगांव थाना क्षेत्र में प्रेम जाल में फंसाकर और शादी का झूठा झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करने का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ,आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पूरा मामला
पत्थलगांव थाना में क्षेत्र की 20 वर्षीय पीड़िता ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2024 में एक शादी समारोह के दौरान उसकी मुलाकात गांव के ही युवक अमन लकड़ा से हुई थी। बातचीत के दौरान, आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाए।
झूठा वादा
आरोपी लगातार विवाह का झूठा वादा कर युवती के साथ अनाचार दुष्कर्म करता रहा।जब पीड़िता ने आरोपी पर विवाह करने का दबाव डाला, तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया।
गढ़चिरौली में नक्सलवाद पर बड़ी सफलता, 60 नक्सलियों का आत्मसमर्पण
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी अमन लकड़ा के खिलाफ बीएनएस भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2) के तहत मामला दर्ज किया और तुरंत विवेचना शुरू की। पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी अमन लकड़ा को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
जेल भेजा गया आरोपी
एएसपी अनिल कुमार सोनी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। एसें मामलों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़े: CG News : बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी से 3.37 करोड़ रुपये का सोना-चांदी जब्त
