CG News : नवंबर से नहीं मिलेगा राशन 32 लाख राशन कार्ड निरस्त
CG News : छत्तीसगढ़ में लगभग 32 लाख राशन कार्ड धारकों को अब नवंबर माह से मुफ्त राशन का लाभ नहीं मिलेगा। राज्य सरकार ने इन हितग्राहियों के राशन कार्ड निलंबित कर दिए हैं।
एक साल से हितग्राहियों ने नहीं लिया राशन
विभाग की सचिव ने बताया कि इन हितग्राहियों ने पिछले एक साल राशन नहीं लिया है और न ही अपनी E-KYC इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर प्रक्रिया पूरी की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि E-KYC पूरी होने के बाद इन कार्डों पर फिर से राशन मिलेगा |
छत्तीसगढ़ सरकार की पहल! पात्र नागरिकों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित
प्रदेश में कुल राशन कार्डधारी परिवार,लगभग 95 लाख।कुल राशन हितग्राही, 2 करोड़ 73 लाख।निलंबित किए गए राशन कार्ड 32 लाख।
नवंबर से बंद होगा मुफ्त राशन
खाद्य विभाग लंबे समय से राशन कार्ड धारकों को E-KYC कराने के लिए कह रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य फर्जी हितग्राहियों को हटाकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली PDS में पारदर्शिता लाना है। 32 लाख हितग्राहियों द्वारा E-KYC न कराए जाने के कारण यह आशंका है, कि इनमें से अधिकांश कार्ड फर्जी हो सकते हैं।
फर्जीवाडा पर नकेल
फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने यह सख्त फैसला लिया है| जिन हितग्राहियों ने 31 अक्टूबर तक अपनी E-KYC नहीं कराई, उन्हें नवंबर माह से मुफ्त राशन का लाभ नहीं दिया जाएगा।
E-KYC की प्रक्रिया
अधिकारियों ने बताया कि E-KYC की प्रक्रिया बेहद सरल है। एक परिवार के सभी सदस्यों को अपना आधार कार्ड लेकर अपने क्षेत्र की राशन दुकान पीडीएस शॉप पर जाना होगा।
राशन के लिए बायोमेट्रिक जरुरी
आधार कार्ड के साथ उनका बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा, बायोमेट्रिक मिलान होते ही E-KYC की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी और राशन फिर से शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़े: CG News : बिहार NDA सीट बंटवारे पर बड़ी खबर: JDU लड़ेगी 105 सीटों पर चुनाव
