CG News: विप्र भवन समता कॉलोनी में रजत जयंती महोत्सव
CG News: छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में 51 चित्रों की एक चित्रमाला निर्माण कार्यशाला विप्र भवन समता कॉलोनी रायपुर में आयोजित हुई,यह आयोजन संस्कार भारति द्वारा किया गया |
कार्यशाला में कई जिलों के चित्रकार
कार्यशाला में प्रदेश की राजधानी रायपुर के चित्रकारों के अलावा बिलासपुर , राजनांदगांव , खैरागढ़ , जांजगीर – चांपा , दुर्ग , बालोद, महासमुंद , दंतेवाड़ा ,रायगढ़ धमतरी, बलोदा बाजार ,बस्तर आदि स्थानों से कलाकार उपस्थित रहें |
महिलाओं की उड़ान: एनडीए सरकार की रोजगार सहयोग योजना से 75 लाख जीवनों में बदलाव
51 चित्रों की रचना
चित्रकारों ने 51 चित्रों की रचना की, इन चित्रों में कला संस्कृति एवं परम्परा, ऐतिहासिक घटना, सामाजिक जनजीवन और तीज त्यौहार आदि विषय आधारित थे , इन विषयों का चयन साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री शशांक शर्मा ने किया |
विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
छत्तीसगढ़ को एक नए राज्य के रूप में 25 वर्ष हो गए ,इसी अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा रजत जयंती महोत्सव का प्रारंभ 15 अगस्त 2025 से हुआ ,जिसमें सभी विभागों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन शासन और गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा किया जा रहा है |
1 नवंबर को चित्रकला कार्यशाला
चित्रकला कार्यशाला को संस्कार भारती द्वारा इसकी भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन 1 नवंबर को राज्योत्सव के अवसर पर किया जाए गा । संस्था द्वारा एक स्मारिका प्रकाशित की जाएगी, जिसमें इन सभी कलाकृतियों के छायाचित्र रहेंगे ।
यह भी पढ़े: CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर कांफ्रेंस में कलेक्टरों को लगाई फटकार
