CG News : चांदी का हो रहा अवैध व्यापार
CG News : छत्तीसगढ़ रायपुर में व्यापारियों का कहना है कि, चांदी की डिमांड ज्यादा और सप्लाई कम इसलिए चांदी की बढ़ी हुई कीमत दिवाली आने के पहले बाजारों के लिए लाभदायक है, लेकिन चांदी और सोने की कीमत लोगों की उम्मीदों से ज्यादा बढ़ गई है.
व्यापारियों ने दी कीमत की जानकारी
जानकारी के मुताबिक अमेरिका की नई टैरिफ नीति और वैश्विक बाजार में उठापटक का सीधा प्रभाव रायपुर को सराफा बाजार पर देखा जा रहा है. देखते ही देखते चांदी की कीमत 1.64 लाख रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई और सोने की कीमत भी 1.21 लाख प्रति रुपए 10 ग्राम पर बनी हुई है.
जानिए क्यों नहीं हो रहे मेटल सप्लाई
इन त्योहारों के सीजन में भी लोग सोना और चांदी भी खरीद रहे हैं, सराफा व्यापारियों का कथन है कि, डिमांड ज्यादा और सप्लाई कम है इसलिए कीमतें भी बढ़ती जा रही हैं. पूर्व सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष ने जानकारी दी कि, अमेरिका में टैरिफ बढ़ने के बाद वैश्विक निवेशकों ने सोने – चांदी में भी पैसा लगाना शुरू किया.
त्यौहारों में भी नही कम हुई कीमत
भारत में दिवाली और शादी का सीजन भी चल रहा है, लेकिन जेवरों की सप्लाई सीमित है और यही वजह है कि कीमतें बढ़ी हैं, व्यापारियों के मुताबिक अगले हफ्ते तक थोड़ी राहत मिल सकती है.
रायपुर बाजार में भी पड़ा प्रभाव
एक्सेस म्यूच्युअल फंड के अनुसार, 2025 की पहली छमाही में वैश्विक स्तर पर चांदी के ETF में रिकॉर्ड निवेश हुआ है, जिसकी वजह से भारत में चांदी भारी कीमत पर विक्रय हो रही है और इसका असर रायपुर के थोक और खुदरा दोनों बाजारों पर पड़ रहा है.
दुकानदारों ने शुरू की वसूली
कई दुकानदारों द्वारा एमसीएक्स दर से ज्यादा दाम वसूलना शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार, व्यापारियों द्वारा की गई इस कालाबाजारी की शिकायतों को देखते हुए प्रशासन ने निगरानी को बढ़ावा दिया है, साथ ही स्थानीय व्यापार संगठनों से भी सहयोग की मांग की है.
लोगों ने कीमत कम होने की लगायी उम्मीद
जिससे ग्राहक ठगे न जाएं, रायपुर में चांदी की चमक इस वर्ष आम लोगों के लिए फीकी पड़ रही है, उम्मीद है कि दिवाली के बाद कीमतें कुछ सामान्य हो जाएंगी, लेकिन तक तक ग्राहकों को खरीदारी में सावधानी बरतते हुए खरीददारी करनी होगी.
यह भी पढ़ें : CG News : महिलाओं की सुरक्षा पर हाइकोर्ट ने जारी किए निर्देश
