CG News: धमतरी ज़िले में सुरक्षाबलों ने नाकाम की बड़ी नक्सली साज़िश, 10 किलो का IED बम बरामद
CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी ज़िले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है | उन्होंने नक्सलियों की एक गंभीर साज़िश को विफल करते हुए 10 किलोग्राम वज़नी एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस IED बम बरामद किया है | यह शक्तिशाली बम ज़िले के नगरी थाना क्षेत्र में स्थित चंदनबहारा जंगल के एक कच्चे रास्ते पर ज़मीन के अंदर दबाकर रखा गया था |
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
ज़िला पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड DRG और बॉम्ब डिस्पोज़ल फ़ोर्स BDF की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर तुरंत कार्रवाई की,उन्हें जानकारी मिली थी कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों और आम नागरिकों को निशाना बनाने के लिए यह बम ज़मीन के नीचे गाड़ रखा है|
सुरक्षित रूप से डिफ्यूज़ किया गया बम
टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पूरी सावधानी के साथ बम को ज़मीन से निकाला. 10 किलो वज़न का यह IED इतना शक्तिशाली था कि इसका इस्तेमाल गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता था| सुरक्षाबलों ने मौके पर ही बम को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय डिफ्यूज़ कर दिया, जिससे नक्सलियों के नापाक मंसूबे पूरी तरह नाकाम हो गए|
तलाशी अभियान जारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई से आम जनता में आत्मविश्वास और साहस दोनों बढ़ा है| नक्सलियों के पास के जंगल में छिपे होने की सूचना के बाद उनकी तलाश में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है| सुरक्षाबलों की त्वरित और सफल कार्रवाई से क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया|
यह भी पढ़े : MP News : मध्य प्रदेश ज़हरीली कफ सिरप से 24 मासूमों की मौत के बाद FDA का बड़ा एक्शन
