CG News : शिक्षिका के न रहने पर घर में हुई चोरी, 3 लाख का सामान गायब
CG News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक शिक्षिका के घर से चोरी की वारदात का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ घर के बाहर बरामदे में खड़ी कार व किचन से गैस सिलेंडर समेत आलमारी में रखे जेवरात व 3 लाख का सामन अज्ञात लोग चोरी करके ले गए.
जानिए पूरा विवरण
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जानकारी के अनुसार, बड़े रामपुर गोल्डन नेस्ट कॉलोनी में रहने वाली स्वाति खलखो तमनार के शासकीय स्कूल में पदस्थ हैं,सोमवार के दिन स्वाती अपने घर में ताला लगाकर सुबह लगभग 9 बजे विद्यालय चली गई.
पड़ोसी ने दी घटना की सूचना
बाद में शुक्रवार को उसकी पड़ोसी महिला ने फोन पर घटना की सूचना दी कि, घर के बाहर का दरवाजा खुला हुआ था, तभी स्वाति को चोरी होने की आशंका हुई और वह तुरंत विद्यालय से छुट्टी लेकर घर पहुंची.
घर से सामान मिला गायब
स्वाति ने देखा कि बरामदे में खड़ी हुंडई कार गायब थी, जब अन्दर जाकर रसोई में देखा तो गैस सिलेंडर, आलमारी में रखे जेवरात समेत 3 लाख के सामान को लेकर चोर फरार हो चुका था.
मामले की जांच में पहुंची पुलिस
जानकारी के मुताबिक, स्वाति ने घटना को देखकर आसपास पूछताछ कि लेकिन कोई भी जानकारी न मिलने पर स्वाती नें मामले की सूचना कोतवाली थाने को दी जहाँ शनिवार को पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई. घटना को लेकर पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को गंभीरता से लिया है.
CCTV फुटेज में चल रही जाँच
मामले को लेकर थाना प्रभारी नें बताया कि, महिला शिक्षिका के घर में चोरी की वारदात हुई है, शिक्षिका जब घर वापस लौटी तो घर में सारा सामान गायब पाया, महिला के रिपोर्ट दर्ज करने के बाद CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे, साथ की मामले की कार्यवाई जारी है.
यह भी पढ़ें : CG News : भाजपा नेता ने दिया वारदात को अंजाम, पार्टी पद से किया गया निरस्त
