CG News : तेज रफ़्तार में 2 हाइवा की आपस में टक्कर, हादसे में एक की हुई मौत और दूसरा गंभीर
CG News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने की वजह से 2 हाइवा की आपस में टक्कर हो गई, जानकारी के मुताबिक हादसे में एक ड्राइवर वाहन में दब गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई, व दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल है.
जानिए कहाँ जा रहा था ड्राईवर
घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है, जानकारी के मुताबिक, इनमें एक हाइवा कोतरा रोड थाना क्षेत्र के श्री शक्ति ट्रेड नामक फर्म का था, व इसका ड्राइवर उत्तरप्रदेश का निवासी था, वह शुक्रवार की रात वाहन में रेत लोड कर डभरा से रायगढ़ जा रहा था.
रास्ते में हुआ हादसा
वाहन की गति तेज थी, तभी रास्ते में जब वह कुनकुनी ओवर ब्रिज के पास पहुंचा, तो पावर प्लांट से डस्ट लेकर जेठा की तरफ जा रहे हाइवा से जोरदार टक्कर हो गई, उस वाहन को कुमार सिंह चला रहा था.
हादसे में हुई ड्राईवर की मौत
हादसे में हुई दोनों हाइवा की भिड़ंत से एक चालक वाहन में दब गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, व दूसरे वाहन का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना के पश्चात् रात में आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लोगों नें जल्द ही पुलिस को घटना की सूचना दी.
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही, पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और जैसे –तैसे वाहन में दबे मृतक ड्राईवर और घायल ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया गया, जानकारी के मुताबिक पुलिस ने केस दर्ज कर, मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें : CG News : महिला पर चढ़ा ट्रक, हादसे से नाराज ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे पर किया जाम
