CG News : बिहार NDA सीट बंटवारे पर बड़ी खबर: JDU लड़ेगी 105 सीटों पर चुनाव
CG News : शुक्रवार को दिल्ली से लेकर पटना तक NDA गठबंधन में सीटों के तालमेल को लेकर बैठकों का दौर चला। चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की मुलाकात के बाद सकारात्मक संकेत मिले हैं, जबकि पटना में JDU और BJP नेताओं ने अंतिम रणनीति पर मंथन किया।
NDA में सुलह के संकेत
दिल्ली: एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर जारी हलचल के बीच शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से अहम मुलाकात की। करीब आधे घंटे चली इस बैठक के बाद दोनों नेताओं ने मीडिया के सामने बेहद सकारात्मक रुख दिखाया।
• चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीट शेयरिंग पर बातचीत अब ‘अंतिम चरण में’ है और वे सब कुछ पहले से स्पष्ट कर लेना चाहते हैं। जब उनसे सम्मान को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “जहां मेरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, वहां मुझे अपने सम्मान की चिंता करने की जरूरत नहीं है।”
• नित्यानंद राय ने भी भरोसा जताया कि बहुत जल्द सभी मुद्दे फाइनल हो जाएंगे। राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि बीते तीन दिनों से दिल्ली में चल रही कई दौर की बातचीत के बाद सीटों का फॉर्मूला लगभग तय हो चुका है।
पटना में JDU-BJP की हाई-लेवल मीटिंग
पटना: दिल्ली की हलचल के बीच, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर एनडीए की एक महत्वपूर्ण बैठक शुरू हुई। इस बैठक में सीट शेयरिंग की अंतिम रणनीति पर चर्चा की गई।
• शामिल नेता: जेडीयू से प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, सांसद संजय झा, ललन सिंह, विजय चौधरी और ललन सराफ समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बीजेपी की ओर से बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और ऋतुराज सिन्हा बैठक में शामिल हुए।
• अन्य मुलाकातें: इससे पहले, भाजपा नेताओं ने उपेंद्र कुशवाहा से भी मुलाकात की थी। सुबह धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी के एमएलसी फ्लैट पर राज्य स्तरीय नेताओं के साथ संभावित उम्मीदवारों की सूची पर गहन चर्चा की।
JDU की रणनीति
पार्टी सूत्रों के अनुसार, जेडीयू विधानसभा चुनाव में 105 सीटों पर मुकाबला करेगी। पिछली बार जदयू को 115 सीटें मिली थीं, जिनमें से सात सीटें ‘हम’ (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा) को दी गई थीं।
• टिकट कटेंगे: जेडीयू अपने छह वर्तमान विधायकों का टिकट काटने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि टिकट कटने की आशंका के कारण दो विधायक पहले ही राजद का रुख कर चुके हैं।
• इंतजार: फिलहाल जदयू चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की सीटों पर स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार कर रही है और इस संबंध में बातचीत की जिम्मेदारी बीजेपी को दी गई है।
यह भी पढ़े : CG News : प्रेम की न उम्र, न सीमा! 70 साल के बुजुर्ग ने 30 वर्षीय युवती से रचाई शादी
