CG News : प्रेम की न उम्र, न सीमा! 70 साल के बुजुर्ग ने 30 वर्षीय युवती से रचाई शादी
CG News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बेहद अजब-गजब और अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। यहां उम्र के फासले को दरकिनार करते हुए, 70 वर्षीय बुजुर्ग दादू राम गंधर्व ने अपने ही मोहल्ले की 30 वर्षीय युवती से पूरे विधि-विधान के साथ प्रेम विवाह कर लिया। इस वाकई में हर किसी को हैरान कर दिया है, लेकिन दोनों की दीवानगी लोगों को उनका कायल भी बना रही है।
चिंगराजपारा में चढ़ा ‘गजब’ प्यार परवान
मामला बिलासपुर के सरकंडा स्थित चिंगराजपारा अटल आवास क्षेत्र का है। 70 साल के दादू राम गंधर्व, जो रोजी-मजदूरी का काम करते हैं, उनका दिल मोहल्ले में रहने वाली 30 वर्षीय युवती पर आ गया। युवती ने भी बुजुर्ग दादू राम के प्रेम को सहर्ष स्वीकार कर लिया।
जब दोनों का प्यार परवान चढ़ा, तो उन्होंने समाज की परवाह न करते हुए एक साथ जीवन बिताने का फैसला लिया।
शिव मंदिर में लिए सात फेरे
अपने फैसले को हकीकत में बदलते हुए, दोनों ने आज पूरे विधि-विधान से शादी रचाई।
• पूरी रस्में: मोहल्ले के शिव मंदिर में भगवान को साक्षी मानते हुए, दादू राम और उनकी दुल्हन ने सात फेरे लिए। वरमाला और सिंदूर की रस्म के साथ शादी की सभी रस्मों को पूरा किया गया।
• मोहल्ले का समर्थन: इस ‘अजब-गजब’ प्रेम विवाह की सबसे खास बात यह रही कि पूरा मोहल्ला इसका साक्षी बना। बाकायदा बाजे-गाजे के साथ नाच-गाकर मोहल्ले के लोग इस शादी में शामिल हुए और नव-दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं।
70 साल की उम्र में बुजुर्ग दादूराम और 30 साल की युवती की यह प्रेम कहानी यह साबित करती है कि सच्चे प्यार के लिए उम्र केवल एक आंकड़ा है।
यह भी पढ़े : CG News : राइस मिल में GST की दबिश, जांच के दौरान बड़ी मात्रा में मिले पान मशाला बनाने का मशीन और पाउच
