CG News : विद्यालय के छात्रों समेत ग्रामीणों ने सड़क सुधार को लेकर किया प्रदर्शन
CG News : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक बेहद बदहाल स्थिति का मामला सामने आया है, जहाँ लोगों का क्रोध फूट पड़ा, जानकारी के मुताबिक पंखाजूर क्षेत्र के गोण्डाहुर के पास ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चों नें जोरदार प्रदर्शन किया.
जानिए ग्रामीणों के कथन
गोण्डाहुर मिडिल स्कूल के छात्र ग्रामीणों के साथ सड़क पर बैठ गए, ग्रामीणों का कहना है की, पंखाजूर से राजनांदगांव व मानपुर को जोड़ने वाली सड़क लम्बे समय से खराब है, जिसकी वजह से आने- जाने में हमें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.
मौके में जाँच के लिए पहुंची पुलिस
छात्रों ने भी कहा कि, सड़क इतनी ख़राब है कि, आना जाना भी मुश्किल हो गया है, आए दिन खतरा मोल लेते हुए गिरते- पड़ते विद्यालय पहुँचते हैं, क्षेत्र के लोगों नें यह सब देखते हुए पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने सड़क सुधार का किया वादा
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से चर्चा कि, पुलिस अधिकारियों ने सड़क बनवाने का भरोसा नागरिकों को दिलाया जिसके बाद सभी ग्रामीण और छात्र शांत होकर वापस लौट गए.



