CG News : पत्नी की मौत होने पर, युवक नें प्रेमिका से की लव मैरिज शादी
CG News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरुवार के दिन 70 वर्ष के बुजुर्ग नें 30 साल की युवती से लव मैरिज शादी कर ली, क्षेत्र के शिव मंदिर में सात फेरे लगाये और शादी की सारी रस्मों को निभाया,विवाह के पश्चात् बुजुर्ग अपनी मूंछों पर ताव देता नजर आया.
मोहल्ले के लोग बने बाराती
विवाह के दौरान, बाकायदा बाजे – गाजे के साथ नाच गाकर विधि विधान से विवाह संपन्न कराया गया, जानकारी के अनुसार बुजुर्ग पहले से शादीशुदा है, लेकिन पत्नी की कई साल पहले मौत हो चुकी है, जबकि युवती का यह पहला ही विवाह है.
जानिए लव मैरिज का सिलसिला
मामला सरकंडा के चिंगराजपारा अटल आवास क्षेत्र का है, जहाँ मोहल्ले में ही रहने 30 वर्षीय युवती पर मजदूरी करने वाले 70 वर्ष के दादूराम गन्धर्व का दिल आ गया. बुजुर्ग के बताने पर युवती ने भी दादू राम के प्यार को स्वीकार कर लिया.
प्यार चढ़ा परवान
जानकारी के अनुसार, जब प्यार परवान चढ़ा तो दोनों नें अपने प्रेम को विवाह में बदलने का फैसला लिया, जब फैसले को हकीकत में बदलने का दिन आया तो गुरुवार की रात पूरे विधि विधान के साथ दोनों नें विवाह कर लिया.
मोहल्ले वाले हुए विवाह में शामिल
इस अनोखे प्रेम विवाह का गवाह पूरा मोहल्ला बना, बाजे- गाजे के साथ नाचते गाते मोहल्ले वाले विवाह में शामिल हुए और विवाह संपन्न होने पर दोनों को बधाईयाँ दी, हालाँकि यह विवाह लोगों को हैरान करने योग्य जरुर था, लेकिन दोनों के इस अनोखे प्रेम को देखकर क्षेत्र के लोग खुश और उत्साहित नजर आए.
यह भी पढ़ें : CG News :छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में हुई सांप्रदायिक हिंसा
