CG News : दर्दनाक ट्रक हादसे में 3 महिला शिक्षक समेत 5 लोगों की हुई मौत
CG News : छत्तीसगढ़ में कवर्धा जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र से बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमें रविवार को ट्रक ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में 3 महिला शिक्षिका व एक14 वर्ष की लड़की समेत ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, साथ ही 5 लोगों के गंभीर होने का मामला सामने आया है.
कैसे हुए युवक हादसे का शिकार
बोलेरो में सवार लोग कोलकाता के निवासी थे, वे मध्यप्रदेश के बालाघाट में स्थित कान्हा नेशनल पार्क घूमकर बिलासपुर लौट रहे थे, यहां से उन्हें रात को ट्रेन लेना था लेकिन नेशनल हाईवे के चिल्फी घाटी के कालघरिया मोड़ में ही हादसे के शिकार हो गए. टक्कर इतनी तेज थी की बोलेरो चकनाचूर हो गयी.
हादसा देख पहुंचे लोग
गाड़ी में सवार लोगों नें चीखना शुरू कर दिया, एक्सीडेंट स्पॉट पर खून के धब्बे और कुचली हुई बोलेरो देख लोग सिहर उठे, 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी इनमें 3 महिला शिक्षिका व ड्राईवर शामिल है वहीँ 5 वीं मौत एक बच्ची की हुई जिसने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया.
घायलों को ले गए अस्पताल
घायलों का निजी सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है, पुलिस के मुताबिक घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर है, जिनके इलाज के लिए रायपुर मेकाहारा रेफर किया गया है.
अधिकारियों ने दिए निर्देश
जानकारी के अनुसार, CM विष्णुदेव साय ने सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है, साथ ही घायलों के इलाज के लिए निर्देश दिया, साय ने कहा की मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिजनों के साथ हैं, इश्वर मृतकों की दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.
क्या कहा चिल्फी पुलिस नें
चिल्फी पुलिस के मुताबिक, मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गयी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया है, पुलिस ट्रक को जब्त कर मामले की जाँच में जुटी हुई है.



