CG News : ननकीराम कंवर को लेकर ये क्या बोल गए बैज
CG News : प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार से सवाल पूछे और कहा की क्या अमित शाह जवाब देंगे, न सिर्फ इतना ही बल्कि पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कवर को बीजेपी का तीसरा मर्द भी बताया.
बैज ने कहा सरकार में हैं 14 सिर वाले रावण
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बैज ने कहा की बीजेपी सरकार में 14 सिर वाले रावण हैं, दीपक बैज ने भाजपा विधायक रेणुका सिंह के सरकार में रावण वाले बयान को लेकर कहा की बताना चाहिए की आखिर कौन रावण है.
कंवर की रुकी है सुनवाई
बैज ने कहा की मुझे लगता है की सरकार में 14 सिर वाला रावण बैठा है, जो प्रदेश को लूटे जा रहा है. जानकारी के मुताबिक उन्होंने यह भी कहा की वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम कंवर की सुनवाई नहीं हो रही है.
कांग्रेस ने किया धरने का समर्थन
सुनवाई ना होने की वजह से समझा जा सकता है की आम जनता की क्या हालत हो रही होगी, बैज के अनुसार ननकीराम कंवर की मांग मानी जानी चाहिये उन्होंने कहा की, बृजमोहन अग्रवाल और विजय बघेल के बाद तीसरे भाजपा के मर्द नेता ननकीराम कंवर हैं.
पुरंदर मिश्रा के बयान पर हमला
बैज ने यह भी कहा की,कांग्रेस उनके धरने का समर्थन करती है लेकिन हाउस अरेस्ट कर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. कांग्रेस ने दशहरा उत्सव हो लेकर नेता पुरंदर मिश्रा के बयान पर भी हमला बोला है.
जानिए किसने कहा ‘रावण के बदले राम के वध’
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस बयान को लेकर पुरंदर मिश्रा ने, रावण के बदले राम के वध की बात कही थी.इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए बैज ने कहा की, क्या यह बयान राम द्रोही नहीं है वर्तमान में भाजपा की रामभक्ति अब कालनेमी जैसी हो चुकी है.



