CG News : गर्लफ्रेंड से मिलने के चक्कर में बॉयफ्रेंड के उतर गए कपड़े, जानिए मामला
CG News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आधी रात गर्लफ्रेंड से मिलने पहुँचे बॉयफ्रेंड को परिजनों नें बांधकर पीटा, इस दौरान प्रेमिका प्रेमी को बचाने आई लेकिन उस पर भी कई डंडो से वार किया गया, मामला चलगली थाना क्षेत्र का है.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार,चलगली इलाके के पंचायत सरपंच की भतीजी का नजदीकी गाँव के ही किसी लड़के से अफेयर था, शनिवार की रात युवक अपनी प्रेमिका से मिलने आया, इसी दौरान परिजनों और गांव वालों को युवक के आने की सूचना मिल गई.
गाँव वालों ने युवक को पकड़ा
इसके पश्चात गाँव वालों और परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और दोनों हांथों को रस्सी से बांधकर शर्ट उतारकर पीटना शुरू कर दिया, एक युवक नें बांधकर पकड़ रखा था और दूसरा युवक लगातार लाठियों से पीट रहा था.
मारपीट में फंसी प्रेमिका
युवक को पीटते देख उसकी गर्लफ्रेंड उसे बचाने पहुंची, लेकिन युवक ने उस पर भी डंडे बरसा दिए, जानकारी के मुताबिक युवक को पीटते देख वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
मारपीट में घायल हुआ प्रेमी
मारपीट के दौरान परिजनों की पिटाई से युवक घायल हो चुका था, युवक को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया हालाँकि अब वह पहले से ठीक है, लेकिन युवक के शरीर पर लाठी के निशान अब भी मौजूद हैं.
FIR दर्ज कराने का निर्णय
मामले का वीडियो वायरल होने के कारण बलरामपुर पुलिस एक्टिव हो गयी है, थाना प्रभारी ब्रिजलाल सिंह द्वारा बताया गया की मामला संज्ञान में आया है.
थाना प्रभारी ने दिए निर्देश
जानकारी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ युवक को FIR दर्ज कराने को कहा गया, युवक की शिकायत के बाद ही आंगे की कार्यवाई की जाने की आशंका जताई जा रही है.




