CG News : छात्रा का पुलिस आरक्षक नें 2 बार किया रेप
CG News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से मामला सामने आया है, जहाँ एक अनुसूचित जनजाति समुदाय की छात्रा रिश्तेदारों के घर में रहकर कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी, वहीँ पुलिस आरक्षक नें घर में घुसकर छात्रा का रेप किया.
कहाँ की है छात्रा
छात्रा जशपुर जिले बगीचा थाना क्षेत्र की निवासी है, जिसकी आयु 21 वर्ष है छात्रा बलरामपुर में अपने रिश्तेदारों के साथ रहती थी, व BA प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. जानकारी के अनुसार, छात्रा के रिश्तेदार पति- पत्नी दोनों ही बलरामपुर में पुलिस में पदस्थ हैं.
जानिए पूरा विवरण
एक दिन छात्रा का परिचय सतेन्द्र पाठक से हुआ, जो बलरामपुर में पुलिस आरक्षक में पदस्थ हैं. 22 फ़रवरी 2025 को छात्रा के रिश्तेदार ड्यूटी पर चले गए थे तभी अचानक दोपहर में सतेन्द्र पाठक ने घर में घुसकर छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हुए रेप किया.
किसने किया वारदात का खुलाशा
रिश्तेदारों के ड्यूटी से लौटने के बाद छात्रा ने घटना की सूचना रिश्तेदारों को दी, परिजनों ने तत्काल की सतेन्द्र को बुलाया लेकिन उसने इस गलती को मानते हुए दोबारा ऐसी कोई हरकत न करने की कसम खायी, और मामले की रिपोर्ट न दर्ज करने के लिए सबको राजी किया.
दोबारा दोहराया गुनाह
करीब दो सप्ताह बाद एक दिन सतेन्द्र छात्रा को अकेले देखकर अपनी स्कूटी में बैठाकर घर ले गया और दोबारा फिर से छात्रा से साथ रेप कर वारदात को अंजाम दिया, जानकारी के मुताबिक, आरक्षक ने छात्रा को घटना की सूचना किसी को देने पर उसे मारने की धमकी दी.
छात्रा नें छोड़ी पढ़ाई
छात्रा ने वारदात की सूचना किसी को नहीं दी और पढ़ाई छोड़कर घर वापस आ गई, माह अप्रैल में उसने घटना की सूचना परिजनों को दी थी साथ ही बलरामपुर थाने जाकर शिकायत भी दर्ज करायी लेकिन पुलिस ने FIR नहीं दर्ज की.
छात्रा ने दोबारा की शिकायत
घटना से तंग आकर छात्रा ने दोबारा मामले की शिकायत सरगुजा IG से की, सरगुजा IG नें मामले पर FIR दर्ज करने का निर्देश दिया, IG के आदेशानुसार बगीचा पुलिस नें 22 सितम्बर 2025 को शून्य पर आरक्षक सतेन्द्र पाठक पर धारा 332 और 64 के तहत अपराध दर्ज किया.
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, मामले की केश डायरी बलरामपुर पुलिस को भेज दी गयी है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.



