CG News :बस्तर रथ में कारीगरों ने युवक को घसीट-घसीटकर पीटा
CG News : छत्तीसगढ़ से जगदलपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से मार- पीट से जुड़ा मामला सामने आया है, जहाँ बस्तर दशहरा के लिए रथ निर्माण के अंतराल में कारीगरों द्वारा एक शराबी युवक को घसीट –घसीटकर पीटा गया. जानकारी के अनुसार इसका वीडियो भी सामने आया है.
जानिए मारपीट की वजह
बीते 22 सितम्बर की रात सिरहासार भवन में एक युवक नशे की हालत में आया और भवन में ही शराब पीकर बिरयानी खाने लगा. मौजूद लोगों नें इस खाने को लेकर विरोध किया, लेकिन युवक पर इस बात का कोई असर नहीं हुआ.
युवक की हरकत पर भड़के कारीगर
युवक को नशे में धुत व उसकी हरकतों को देखकर स्थानीय लोग उस पर भड़क गए. इसके बाद बस्तर दशहरा में रथ निर्माण करने वाले कारीगर युवक को रस्सी से बांधकर बाहर ले आए और घसीट –घसीटकर युवक को मारे.
अनेक रस्मों का आयोजन
जानकारी के मुताबिक सिरहासार भवन में बस्तर दशहरा के लिए जोगी बिठाई रस्म की जाएगी, भवन में रथ निर्माण के औजार भी रखे हैं लोगों द्वारा बस्तर दशहरा के रथ को श्रद्धा व् आस्था का प्रतीक माना जाता है, बस्तर दशहरे में इससे संबंधित सभी रस्मे भी पूरी करायी जाएंगी.
यह भी पढ़ें :CG News : कोंडागांव में छात्र नें की आत्महत्या , लोहे की रेलिंग पर लटका दिखा शव
