CG News : कोंडागांव में छात्र नें की आत्महत्या , लोहे की रेलिंग पर लटका दिखा शव
CG News : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र में एक खुद्कुशी का मामला सामने आया है, जहाँ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 17 वर्षीय यशवंत ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार सुबह करीब 7 बजे की है , जब छात्र का शव खिड़की की लोहे की रेलिंग से लटका दिखा.
जानिए पूरा विवरण
छात्र का नाम यशवंत मरकाम है , जिसकी उम्र मात्र 17 वर्ष है छात्र ग्राम लंलोडा सल्पी का निवासी था. यशवंत 6 विं से लगातार हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. छात्र की मौत की वजह का अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है.
बच्चों ने दी पुलिस को सूचना
सोमवार की सुबह लगभग 7 बजे बच्चे मैदान में खेल रहे थे ,अचानक बच्चों की नजर हास्टल रूम की खिड़की के लोहे की रेलिंग पर पड़ी जिसमें उसने यशवंत को लटके देखा, बच्चों ने तत्काल ही अधीक्षक और शिक्षकों को जानकारी दी.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
मौके पर पंहुचे शिक्षकों और अधीक्षक ने तुरंत ही घटना की सूचना फरसगांव थाना पुलिस को दी. जानकारी के मुताबिक,सूचना मिलते ही थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
जानकारी में जुटी पुलिस
मामले की सूचना मिलने पर फरसगांव एसडीएम मौके पर पहुंचे और घटना की वजह तलासी ,थाना प्रभारी द्वारा बताया गया की छात्र ने कोई सुसाईड नोट नहीं छोड़ा है, पुलिस आत्महत्या की वजह तलाशने और परिजनों से पूछताछ में जुटी हुई है.
स्थानीय लोगों ने की मांग
स्थानीय लोगों के मुताबिक , आश्रम छात्रावासों में नियमित काउंसलिंग की मांग की गयी है. उनका कहना है की शिकायत पेटी लगायी जाय और इसकी चाबी सिर्फ जिला प्रशासन के पास हो ,जिससे सभी छात्र निडरता के साथ अपनी समस्याओं को लिखकर डाल सकें.
यह भी पढ़ें :CG News: वोट चोरी पर कांग्रेस सरकार की बड़ी योजना



