CG News: वोट चोरी पर कांग्रेस सरकार की बड़ी योजना
CG News : छत्तीसगढ़ में चुनाव में कथित वोट चोरी और धांधली को लेकर कांग्रेस सरकार नें निर्वाचन आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, हाईकोर्ट की घोषणा के बाद कांग्रेस कमेटी द्वारा एक पत्र जारी किया गया, जिसमें सभी कमेटियों को हस्ताक्षर अभियान को लेकर अनुदेश दिए गए.
घर – घर भरवाए जाएँगे फॉर्म
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा 15 अक्टूबर तक सभी गाँव और ब्लाक में जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाये जाएँगे और जनता से फॉर्म भरवाया जाएगा. पार्टी के मुताबिक, घर – घर जाकर फॉर्म भरवाकर जनता के हस्ताक्षर लेकर उन्हें निर्वाचन आयोग और राष्ट्रपति के सामने हाजिर किए जाएँगे.
कांग्रेस सरकार का उद्देश्य
कांग्रेस पार्टी का कथन है की, इस पहल हा उद्देशय नागरिकों की आवाज को मजबूत करना व लोकतंत्र की रक्षा करना है. कांग्रेस सरकार द्वारा चलाए गए हस्ताक्षर अभियान के जरिये वोट चोरी के दोषियों पर सख्त कार्यवाई और निष्पक्ष चुनाव की मांग की जाएगी.
अभियान निर्देशानुसार चलेंगे
कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर और सार्वजनिक जनसंपर्क अभियान चलाएँगे.
छोटे-बड़े नाट्यों और बैठक का आयोजन किया जाएगा.
हर ब्लाक के साप्ताहिक बड़े बाजारों को चयन करके रैली / नुक्कड़ सभा के माध्यम से प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक जनता के बीच हस्ताक्षर अभियान.
सरकार ने दिया आदेश
कांग्रेस सरकार द्वारा कहा गया की, प्रदेश के सभी जिला, ब्लाक और सभी स्तर के पार्टी पदाधिकारी अपने क्षेत्र में इस अभियान का नेतृत्व करें. व हस्ताक्षर अभियान में एकत्र किए गए हस्ताक्षर को चुनाव आयोग और राष्ट्रपति को सौंप दिए जाय.



