CG News : रायगढ़ के बंजारी मंदिर में पुलिस सुरक्षा, 1800 दिए से जगमगाएगी बूढ़ी माता मंदिर
CG News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नवरात्रोत्सव को लेकर अलग – अलग देवी मंदिरों में तैयारियां हो गयीं हैं, शहर के प्रसिद्ध बूढ़ी माई मंदिर और बंजारी माता मंदिर में सजावट की जा चुकी है, श्रद्धालुओं को माता के दर्शन आसानी से हो सके इसे लेकर व्यवस्थाओं की जा रहीं हैं.
सामुदायिक भवनों का इंतजाम
जानकरी के अनुसार बंजारी मंदिर में 4 हजार और बूढ़ी माई मंदिर में 1800 से ज्यादा मनोकामना ज्योति कलश जलाये जाएँगे, साथ ही कलश यात्रा भी निकाली जाएगी. जानकारी के मुताबिक बाहर से आने वाले भक्तों के लिए जो रुकना चाहते हों उनके लिए सामुदायिक भवनों के इंतज़ाम किए जाएँगे.
स्थापना में कलश यात्रा
बंजारी मंदिर के सदस्य पितरु मालाकार द्वारा बताया गया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्री हर्ष के साथ मनाई जाएगी. 21 सितम्बर को कलश यात्रा निकालने का आदेश दिया, जो तराईमाल मंदिर से निकलकर मां बंजारी मंदिर तक जाएगी. साथ ही बताया गया की मनोकामना ज्योत जलाने से पूर्व मंदिर में समिति से संपर्क करना होगा.
ज्योत जलाने के नियम
नियमानुसार तेल के ज्योत जलाने के लिए 701 रूपए और घर के ज्योत के लिए 1501 रूपए की रसीद कटवाना होगा और कोई श्रद्धालु अगर अपनी ज्योत देखना चाहे तो उनका नाम सूची में नंबर के हिसाब से लगाया जाएगा, और सदस्यों द्वारा ज्योत दिखाई जाएगी.
सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात
जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा के लिए बल माँगा है. जहाँ सुबह से लेकर रात तक पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, इसके अतिरिक्त भी समिति के सदस्य व CCTV भी सुरक्षा के लिए मौजूद है,ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो.
यह भी पढ़ें :CG News : तूफ़ान के चलते हाईटेंशन लाइन से टकराया टेन्ट , 3 खिलाड़ियों की मौत
