CG News : तूफ़ान के चलते हाईटेंशन लाइन से टकराया टेन्ट , 3 खिलाड़ियों की मौत
CG News : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र से बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहाँ जिले में करंट लगने की वजह से 3 कबड्डी खिलाड़ियों की मौत हो गई .
जानिए पूरा घटनाक्रम
बड़ेराजपुर ब्लॉक ग्राम के रावसवाही में 20 सितम्बर शानिवार की रात कबड्डी का खेल चल रहा था. जानकारी के मुताबिक अचानक मौसम बदला और आंधी – तूफान शुरू हो गया और इससे मैदान में लगा टेन्ट उड़कर 11 केवी की बिजली से टकरा गया.
घायलों को पहुँचाया गया अस्पताल
टकराव की वजह से करंट की चपेट में कुल 6 लोग आ गए, जानकारी के अनुसार घायलों को तुरंत विश्रामपुरी अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारती द्वारा बताया जा रहा की 2 घायलों की स्थति गंभीर है व 3 घायलों का इलाज जारी है.
सूचना मिलते ही पहुंचे भाजपा अध्यक्ष
हादसे के दौरान घटना की खबर मिलते ही जिला भाजपा अध्यक्ष सेवक राम नेताम, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे. जानकारी के मुताबिक पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. आयोजकों द्वारा बताया गया की बिजली लाइन के नीचे टेन्ट लगाया गया था.
शासन से मुआवजे की मांग
पुलिस की पूछताछ में ग्रामीण के एक युवक ने बताया की उन्होंने गाँव में टेन्ट लगाने से मना किया था, लेकिन इसके बावजूद भी आयोजन समिति ने टेन्ट लगाया. बताया की मृतक सतीश हमारा लीडर था, जिला पंचायत सदस्य राम चरण ने भी घटना पर दुःख व्यक्त किया और कहा की मृतकों के परिजनों को शासन से मुआवजा व घयलों को सहायता मिलनी चाहिए.
यह भी पढ़ें :
CG News: बलरामपुर में स्ट्रीट डॉग ने बच्ची पर किया आघात



