CG News: बलरामपुर में स्ट्रीट डॉग ने बच्ची पर किया आघात
CG News: छात्तीसगढ़ में बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर से मामला सामने आया है, जहाँ आवारा कुत्तों ने 5 साल की बच्ची के कान पर हमला कर दिया . जानकारी के मुताबिक हमले को देखते ही आसपास मौजूद लोगों ने बच्ची की जान बचायी और तुरंत बच्ची को अस्पताल पहुँचाया.
कुत्तों के आतंक हर क्षेत्र में
बलरामपुर के वार्ड क्रमांक 2 से ऐसे ही एक और घटना सामने आई , जहाँ 8 साल का बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया, जिसके बाद बच्चे का हाँथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार , लगातार बढ़ रहे कुत्तों के आतंक के कारण जिले के हर क्षेत्र का माहोल भयावह है.
नगर पंचायत पर आरोप
इस मामले पर नगर निवासियों ने आरोप लगाया की, नगर पंचायत की लापरवाही के चलते कुत्तों की संख्या बढ़ रही है. जानकारी के अनुसार, वाड्रफनगर इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक भी तेजी से बढ़ता जा रहा है.
प्रशासन से सुरक्षा की मांग
नागरिकों द्वारा प्रशासन से इन कुत्तों को पकड़ने और समस्या के समाधान के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है , जिससे सभी सुरक्षित रहें और ऐसी घटनाएँ भविस्य में दोबारा न दोहराईं जाएँ.
यह भी पढ़ें :
CG News : धमतरी में युवक ने की सुसाईड की कोशिश ,ग्रामीणों ने बचायी जान
