CG News :गौरेला में छात्रावास अधीक्षक सस्पेंड ,कलेक्टर ने की सख्त कार्रवाई
CG News : छत्तीसगढ़ के गौरेला – पेंड्रा – मरवाही जिले के अंधियारखोह स्थित प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास के अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक,13 सितंबर को शाम 6 बजे कलेक्टर कमलेश मंडावी छात्रावास के निरीक्षण पर गयी हुई थीं.
निरिक्षण में खामियां
निरिक्षण में छात्रावास की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गयी, कलेक्टर के अनुसार साफ़ –सफाई के साथ – साथ सभी व्यवस्थाओं में कमियां देखने को मिली, जिसकी वजह से अव्यवस्था और अनियमितताओं को देखते हुए कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक नोहर सिंह ध्रुव को सस्पेंड कर दिया.
कलेक्टर ने दिया जीवन निर्वाह राशि
निरिक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधीक्षक नोहर सिंह ध्रुव के कार्यों में स्वच्छता न होने व घोर लापरवाही को देखते हुए मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही तत्काल कार्यवाई का निर्णय लिया गया. कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए नोहर सिंह ध्रुव को सिविल सेवा 1966 के नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया.
कलेक्टर ने दिया आदेश
कलेक्टर के अनुसार निलंबन अवधी के दौरान उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी गौरेला कार्यालय रहेगा, जानकारी के मुताबिक साथ ही उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह राशि भी समय पर प्रदान की जाएगी.



