CG News : बहन के खाना बनाने से इंकार करने पर खलबट्टे से किया वार
CG News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से कोतरा रोड थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहाँ खाना बनाने के विवाद को लेकर बड़ी बहन ने छोटी बहन की हत्या कर दी, दोनों बहने पतरापाली की रहने वाली थीं. बड़ी बहन का नाम नेहा महतो व छोटी बहन का नाम रंजीता महतो है.
मामले का सम्पूर्ण विवरण
पतरापाली में रहने वाले दीनदयाल महतो की तीन बेटियां थीं. बड़ी बेटी रेखा की शादी हो चुकी थी, नेहा और रंजीता माता – पिता के साथ ही रहती थी. रंजीता सिलाई का काम करती थी और नेहा घर के कामों में हाँथ बटाती थी. दोनों बहनों में अक्सर विवाद व छोटी- मोटी मारपीट होती रहती थी.
बहनों बीच गहराता विवाद
24 अप्रैल की रात करीब 9 बजे नेहा ने रंजिता से लौकी छीलने और खाना बनाने को कहा, लेकिन रंजिता ने मना कर दिया. इस पर नेहा ने नाराज़ होकर कहा,अगर खाना नहीं बनाएगी तो खाएगी भी नहीं, थोड़ी देर बाद रंजिता ने ताना मारते हुए कहा कि वह खाना खा चुकी है, और यह कहकर कमरे में जाकर सो गई.
पिता को भेजा शक्कर लेने
रंजीता की बात सुनकर नेहा का गुस्सा और भड़क गया, जिसके बाद उसने अपने पिता को दुकान से शक्कर लेने भेज दिया और रसोई में रखे लोहे के खलबट्टे से रंजिता के सिर पर जोर से वार किया, रंजिता के चिल्लाने पर नेहा को डर हुआ कि मां की नींद न खुल जाय इसलिए उसने दोबारा वार किया, रंजिता की मौके पर ही मौत हो गई.
माँ को जगाया ड्यूटी के लिए
इसके बाद नेहा ने शव को कम्बल से ढककर कमरे की लाइट बंद करके वहीँ बैठ गयी. थोड़ी देर बाद माँ को ड्यूटी के लिए जगाया और दोनों ने साथ में खाना खाया, मां ने पूछा कि रंजिता ने खाना खा लिया तो नेहा ने जवाब दिया कि वह खाकर सो गई है. माँ के ड्यूटी जाने के बाद नेहा घटनास्थल पर ही बहन के पास बैठी रही.
रंजीता की मौत का खुलाशा
अगले दिन सुबह नेहा ने पिता को रंजीता को उठाने के लिए कहा, जब पिता कमरे के पास पहुंचे तो उन्होंने रंजीता को मृत पाया.इसके बाद पिता ने तुरंत कोतरा रोड थाने को सुचना दी.पुलिस द्वारा तुरंत मर्ग पंचनामा के बाद हत्या की जांच शुरू की गयी.
पुलिस ने शुरू की पूछताछ
पुलिस के संदेह के मुताबिक, परिजनों से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान पुलिस का नेहा पर शक गहराया जिसके बाद उससे गंभीरता से पूछताछ की गयी,जिसके बाद नेहा ने अपने अपराध को स्वीकार लिया.जानकारी के मुताबिक पुलिस ने नेहा को गिरफ्त में लेते हुए कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया.
मामले पर सुनवाई
मामले को जानने के बाद न्यायाधीश जीतेन्द्र कुमार जैन की अदालत में सुनवाई हुई, सभी पक्षों को गंभीरता से सुनने व समझने के बाद कोर्ट द्वारा नेहा महतो को धारा 302 और 201 के तहत उम्र कैद की सजा की सुनवाई हुई.
यह भी पढ़ें : CG News : कोर्ट द्वारा बड़ा फैसला, जज भर्ती एग्जाम में रजिस्ट्रेशन जरुरी
