CG News : चैतन्य की जमानत याचिका पर 19 सितम्बर को सुनवाई का निर्णय
CG News : छत्तीसगढ़ में चैतन्य बघेल के शराब घोटाले को लेकर चल रहे मामले पर रायपुर कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगायी गई है. इस मामले पर 19 सितम्बर को सुनवाई का निर्णय लिया गया.
जानिए पूरा विवरण
चैतन्य को शराब घोटाले से ब्लैक मनी को रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट करने व ब्लैक मनी को वाइट करने के लिए फर्जी निवेश दिखाने पर और सिंडिकेट के साथ मिलकर 1000 करोड़ की हेराफेरी करने के कारण 18 जुलाई 2025 को चैतन्य को गिरफ्तार किया गया था और तब से वह रायपुर जेल में बंद है.
बीजापुर-दंतेवाड़ा में नक्सलियों की बेरहमी, दो ग्रामीणों की कुल्हाड़ी से हत्या
चैतन्य ने लगाया आवेदन
चैतन्य बघेल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगायी थी और सोमवार को हाईकोर्ट द्वारा याचिका ख़ारिज कर लोअर कोर्ट में आवेदन लगाने का आदेश दिया था. जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय द्वारा चैतन्य के खिलाफ 7000 पन्नों का चालान भी पेश किया गया था.
चैतन्य ने किया प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट
प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच में पाया कि, चैतन्य बघेल के विट्ठल ग्रीन प्रोजेक्ट में घोटाले के पैसे को इन्वेस्ट किया था. इस प्रोजेक्ट से जुड़े अकाउंटेंट के ठिकानों पर छापेमारी कर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा रिकॉर्ड जब्त किया गया है. प्रोजेक्ट कंसल्टेंट राजेंद्र जैन के मुताबिक इस प्रोजेक्ट में वास्तविक खर्च 13 से 15 करोड़ था. जबकि रिकॉर्ड में 7.14 करोड़ दिखाया गया.
कर्मचारियों से पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कर्मचारियों से पूछताछ के दौरान बताया गया की फ़्लैट की खरीदी उन्ही के नाम पर की गयी थी लेकिन पैसे ढिल्लो ने दिए थे. ये सारा ट्रांजेक्शन एक ही दिन किया गया था. प्रवर्तन निदेशालय ने कहा की ब्लैक को लीगल करने के लिए यह एक पूर्व-योजना के तहत किया गया लेन-देन था.इसका उद्देश्य पैसे को छिपाकर चैतन्य बघेल तक पहुंचाना था.
जानिए कैसे पहुंची ED चैतन्य तक
ED के वकील सौरभ पाण्डेय द्वारा बताया गया की शराब घोटाले को लेकर चल रही इन्वेस्टीगेशन में एविडेंस मिले हैं. जानकारी के मुताबिक जिसमें चैतन्य ने बहुत सारे पैसों लेयरिंग की है. व 1000 करोड़ का लेनदेन किया. सौरभ ने बताया कि शराब घोटाले में जिन लोगों का इन्वॉल्वमेंट है उन लोगों के आपस में कनेक्शन है. अनवर ढेबर से मोबाइल चैट और रिकॉर्डिंग मिली है.जिसमें चैतन्य बघेल तक पैसा पहुंचाया गया है.
यहभी पढ़ें :CG News : नशे की हालत में पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..