CG News : बेटे की हत्या पर पिता ने की कार्यवाई की मांग
CG News :छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से ढाई महीने पहले एक हत्या का मामला सामने आया है | जिसमें रेल लाइन में युवक की लाश मिली थी, जानकारी के मुताबिक अब तक मृतक के आरोपी का खुलाशा नहीं हो पाया है | परिजनों द्वारा आवेदन देकर एसपी से मामले की जांच और बेटे के न्याय की मांग की है |
जानिए क्या है मामला
परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के मुताबिक ,बताया गया की बेटा शिवनारायण सारथी NTPC लारा में पेट्रोलिंग के पद पर कार्यरत था | 30 जून को वह अपने ड्यूटी पर गया था | और उसी दिन उसके साथ काम करने वाले केतन द्वारा बताया गया की बेटे का मर्डर हो चुका है |
नहीं की गयी मामले की जांच
घटना की खबर सुनते ही ,पिता तुरंत घटनास्थल पर पहुंछे जहाँ बेटे की लाश पड़ी हुई थी | पुलिस को सूचना मिलने पर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा ,और केश दर्ज किया गया जानकारी के मुताबिक परिजनों का कहना है की पुलिस ने न तो आरोपी को पकड़ा है , और न ही मामले की जांच की जा रही है |
परिजनों का आरोप
परिजनों का आरोप है की , बेटे की मृत्यु पर केश दर्ज किया था, जिसमें न मामले की जांच की गयी न आरोपी को तलाशा गया | फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा पीड़ित पक्ष को मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है |
यह भी पढ़ें :CG News : गिधपुरी में प्रशासनिक निरिक्षण करने आई महिला SP

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..