CG News : गिधपुरी में प्रशासनिक निरिक्षण करने आई महिला SP
CG News : छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में गिधपुरी का वार्षिक निरिक्षण करने पहुंची पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता | पहुँचते ही उन्होंने थाने की प्रशासनिक और सभी कार्यात्मक गतिविधियों का सर्वेक्षण किया ,और एक -एक कर सभी रजिस्टरों को पढ़ते हुए पूछताछ कर अनुदेश दिया |
महिला अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश
SP ने पहुँचते ही सभी तकनीकी संसाधनों के उपयोग पर जोर देते हुए कई आदेश दिए | जानकारी के मुताबिक SP ने अब तक जिन मामलों को लंबित किया गया था उन मामलों को निपटाने को भी कहा और थाने स्टाफ से पूछताछ कर सारी जानकारी ली , इसके बाद थाने में लंबित अपराधों ,शिकायतों का जायजा लेते हुए महिला और बाल -सम्बन्धी सभी मामलों की गंभीरता से जांच करने का सख्त आदेश दिया | मालखाने में जप्त सामानों पर विशेष ध्यान देने को कहा ,और नागरिकों की सभी दिक्कतों का निवारण करने व उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार करने का आदेश दिया |
महिला अधीक्षक द्वारा किया गया पुरुष्कृत
महिला अधीक्षक ने क्षेत्र के सभी खदानों , मालखाने , व होटलों की नियमित जांच का आदेश दिया | व अवैध रेत खनन ,परिवहन और खदानों की कार्यवाई के लिए भी कहा | जानकारी के मुताबिक निरिक्षण के बाद उत्कृष्ट कार्य के लिए रविशंकर ध्रुव और ज्योतिष डहरिया को पुरस्कृत किया |
यह भी पढ़ें : CG News : अमरोहा में युवक के सीने में चाक़ू व गोली मारकर की हत्या

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..