CG News : सगाई व नया रिश्ता टूटने के शोक में युवक ने गला काटकर की आत्महत्या
CG News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है | जहाँ युवक की 6 महीने पहले सगाई टूट गयी थी,बाद में परिजनों ने नया रिश्ता तलासा लेकिन किसी कारणवस वह भी टूट गया इन सब के बाद युवक का कोई नया रिश्ता नहीं आया जिसकी वजह से वह काफी दिन से डिप्रेसन में था | जानकारी के मुताबिक युवक ने शुक्रवार की सुबह ब्लेड से खुद का गला काट कर सुसाइड कर लिया |
जानिए क्या है मामला
मृतक का नाम भूपेंद्र कुमार सेन है | भूपेंद्र वार्ड क्रमांक-2 अहिवारा का रहने वाला था और वहीँ किराने की दुकान चलाता था | जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे वह घर के बाथरूम में गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया | काफी देर तक बाहर न निकलने कि वजह से परिजनों को शक हुआ, तभी उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा तो भूपेंद्र खून से सना हुआ जमीन पर गिरा हुआ था |
पुलिस को दी सूचना
खून से लथपथ देख युवक को परिवार वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी | पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर कार्रवाई की |
परिजनों के मुताबिक
पुलिस के पूछताछ के बाद परिजनों ने बताया की ,वह पिछले कुछ दिनों से चुपचाप रहने लगा था | दुकान में काम पर भी पहले की तरह रूचि नहीं रखता था, जानकारी के मुताबिक घरवालों ने कई बार उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने कभी खुलकर अपनी दिक्कतें उन्हें नहीं बताई | पुलिस ने बताया कि घटना का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है |
यह भी पढ़ें : CG News : कक्षा में बच्चों के सामने शिक्षकों ने की मारपीट, एक शिक्षक निलंबित

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..