CG News : कक्षा में बच्चों के सामने शिक्षकों ने की मारपीट, एक शिक्षक निलंबित
CG News : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ में बिलाईगढ़ जिले के शासकीय हाई स्कूल से मामला सामने आया है | जहाँ धारासीव में छात्रों के सामने दो टीचर आपस में मारपीट करने लगे, देखते ही देखते दोनों का झगडा विकराल रूप ले लिया | मौजूद छात्र डर के मारे कक्षा से बाहर चले गए और पढ़ाई में पुर्णतः रुकावट आ गई |
जानिए झगड़े की वजह
घटना मंगलवार 9 सितंबर की है | जब हिंदी शिक्षक मनोज कश्यप कक्षा में पढ़ा रहे थे |इसी दौरान शिक्षक विनीत दुबे वहां पहुँच गए और कश्यप को पढ़ाने से मन करने लगे , यह विवाद बहस से शुरू हुआ और गहराते हुए और गाली-गलौच तक पहुंच गया | छात्रों के मुताबिक, गाली-गलौच की शुरुआत विनीत दुबे ने की | विवाद इतना बढ़ा कि दोनों शिक्षक मार-पीट करने लगे इस दौरान दोनों को चोटें भी आईं |
शिक्षकों पर की गयी कार्यवायी
मामले को देखने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा कार्यवायी की गई है | जानकारी के मुताबिक टीचर विनीत दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है | दूसरे शिक्षक मनोज कश्यप को जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ की नोटिस जारी कर दी है |
यह भी पढ़ें :CG News : होटल में ठहरे युवक ने की आत्महत्या की कोशिश
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..



