CG News : रायपुर में बड़ी दुर्घटना बिजली गिरने से पुलिसकर्मी के बेटे की गयी जान
CG News : छत्तीसगढ़ के रायपुर में बुधवार को बिजली गिरने से पुलिसकर्मी के बेटे की जान चली गयी | जानकारी के मुताबिक ,दोपहर 1 बजे शार्ट- लंच में बच्चे स्कूल के मैदान में फ्रिसबी खेल रहे थे , इसी बीच छात्र प्रभात शाहू की चेस्ट पर बिजली गिर गयी | प्रभात 10 वि कक्षा का छात्र है ,मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के सेंट जोसेफ स्कूल का है , जहाँ जिस जगह पर छात्र खड़ा था उससे 100 मीटर की दूरी पर चर्च का टावर लाईटिंग अरेस्टर लगा हुआ था | आशंका जताई जा रही है की ,बिजली का एक हिस्सा बच्चे पर गिरा और तुरंत ही बच्चे की मृत्यु हो गयी | जानकारी के मुताबिक प्रभात की दो बड़ी बहनें हैं व पिता ACB रायपुर में ही पोस्टेड हैं |
जानिए क्या है फ्रिसबी खेल
फ्रिसबी एक प्लास्टिक की गोल डिस्क होती है , जो हवा में उछाली जाती है और इसे कैच करने के लिए उपयोग में लाया जाता है | इसे उड़ती हुई डिस्क या फ्लाई डिस्क भी कहा जाता है ,जानकारी के मुताबिक इसका उपयोग मनोरंजन के लिए अल्टीमेट फ्रिसबी जैसे कई खेलों में किया जाता है |
बिजली गिरने से हुई कई अन्य समस्याएं
बिजली गिरने की दुर्घटना से लोगों को अन्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है ,रायपुर एअरपोर्ट में नेविगेशन सिस्टम बंद हो गया है जिसकी वजह से दिल्ली से रायपुर लौटती हुई इंडिगो की फ्लाईट को भोपाल की तरफ डाइवर्ट किया गया है | जानकारी के मुताविक फ्लाईट में कुल 170 यात्री सवार थे | जिसमें दुर्ग से बीजेपी सांसद विजय बघेल और सीनियर IAS सोनमणी बोरा भी मौजूद रहे | एअरपोर्ट डायरेक्टर द्वारा बताया गया की बिजली गिरने की वजह से नेविगेशन सिस्टम ख़राब हो गया था ,जिसकी वजह से 5 फ्लाईट डायवर्ट की गयीं |
तेज बारिश से दिक्कतों की बौछार
प्रदेश में अबतक 998.6 बारिश हुई है | जानकारी के मुताबिक बेमेतरा जिले में अब तक 472 मिमी बारिश हुई , बारिश के दुष्प्रभाव से बस्तर संभाग के 4 जिलों में कई पुल टूट गए व 200 से ज्यादा घर ढह गए | नदियाँ नाले उफान पर आ गए , और बाढ़ वाले हालात बन गए | जानकारी के मुताबिक प्रभावितों को राहत शिविर में रखा गया है ,फिलहाल स्थिति सामान्य की ओर बढ़ी है | प्रशासन को राहत और बचाव कार्य चलाना पड़ रहा है |
बलरामपुर में फूटा बांध 6 की मौत
बलरामपुर में बाँध फूटने की घटना से 6 लोगों की हुई मौत , जिनके शव मिल चुके हैं | जानकरी की मुताबिक 1 लड़की लापता है जिसकी तलास जारी है | लगातार बारिश होने की वजह से लबालब बाँध बह गया है ,जिसकी चपेट में आकर इलाके के कई घर भी बह गए हैं |
यह भी पढ़ें : CG News : रायपुर थाने में महिला ने लगायी आग

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..